इंदौर के होलकर स्टेडियम और एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल एमपीसीए के सीईओ की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया। मेल में खुद को पाकिस्तान की स्लीपर सेल का सदस्य बताते हुए लिखा गया कि “हम ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हैं, टकराव बंद करें वरना अंजाम बुरा होगा।”
ईमेल मिलते ही स्टेडियम परिसर में बम डिस्पोजल स्क्वाड ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं, क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम इस गंभीर मामले की जांच में जुटी है।

