पंजाब सरकार का आतंकवाद और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन: सीमा पर तैनात होंगे एंटी-ड्रोन सिस्टम

पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया कि राज्य की सीमा पर 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे।

Punjab Government's Major Action Against Terrorism and Drug Trafficking
Punjab Government's Major Action Against Terrorism and Drug Trafficking

चंडीगढ़: आतंकवाद और नशा तस्करी की कमर तोड़ने के लिए पंजाब की मान सरकार ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया कि राज्य की सीमा पर 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। यह पहली बार है जब पंजाब सरकार हाईटेक सिस्टम के ज़रिए ड्रोन से होने वाली नशा तस्करी और आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने जा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन के जरिए नशा भेजने और आतंक फैलाने की कोशिशें अब नाकाम कर दी जाएंगी। एंटी-ड्रोन सिस्टम की मदद से सीमा की निगरानी और भी अधिक सख्त और तकनीकी रूप से मज़बूत होगी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद को फंड करने वाले नशे के धंधे को जड़ से खत्म किया जाएगा। इस फैसले को आम आदमी पार्टी सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति और सुरक्षा के प्रति संकल्प का प्रमाण माना जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale