सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का सरकार को पूरा समर्थन, खड़गे बोले – आप आगे बढ़िए, हम साथ हैं

खड़गे ने बताया कि रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि रक्षा से जुड़े गोपनीय प्रश्न सार्वजनिक नहीं किए जा सकते, और सभी दलों ने देशहित में इसका सम्मान किया।

In All-Party Meeting, Opposition Fully Backs Government; Kharge Says – “You Move Ahead, We Are With You
In All-Party Meeting, Opposition Fully Backs Government; Kharge Says – “You Move Ahead, We Are With You

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में आते और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई और जवानों की हिम्मत पर संक्षिप्त में अपनी बात रखते। उन्होंने कहा कि हम जवानों को सलाम करते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं।

खड़गे ने कहा कि यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री पिछली सर्वदलीय बैठक में भी नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन और सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में सरकार से कहा है कि वे आगे बढ़ें, हम उनका पूरा समर्थन करेंगे। हम भारतीय सेना के साथ हैं।

खड़गे ने बताया कि रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि रक्षा से जुड़े गोपनीय प्रश्न सार्वजनिक नहीं किए जा सकते, और सभी दलों ने देशहित में इसका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा और कश्मीर में जान गंवाने वालों के परिवारों की देखभाल का मुद्दा उठाया।

खड़गे ने बताया कि सरकार ने बैठक में बताया कि उसने कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की है, बल्कि केवल आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने संकट की इस घड़ी में सरकार को पूरा समर्थन दिया है।

राहुल गांधी की मांग का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने संसद सत्र बुलाने का आग्रह किया, ताकि दुनिया को एक सकारात्मक संदेश जाए और देश को भरोसा मिले।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale