ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एक आम नागरिक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत की कार्रवाई और पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खोलते हुए नज़र आता है। वीडियो में वह साफ तौर पर बताता है कि भारत के एक्शन ने पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खोल दी है, जिसकी भरपाई पाकिस्तान LoC पर शेलिंग और लाहौर जैसे शहरों में सायरन बजा-बजा कर कर रहा है।
पाकिस्तान के DG ISPR (Inter-Services Public Relations) द्वारा आज प्रेस वार्ता आयोजित की जा रही है, जिसमें पाकिस्तान की मीडिया को ऐसा झूठ परोसा जाएगा, जैसा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस्हाक डार भारतीय लड़ाकू विमानों को उड़ा देने के दावे कर चुके हैं। ऐसे दावों के चलते पाकिस्तान की तरफ से भारतीय एक्शन को नकारा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है।
